Raibareli-न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Raibareli-न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 रायबरेली - विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के न्याय पंचायत सुट्ठा में न्यायपंचायत स्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी पुष्कर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे । नोडल शिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने संचालन किया । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अमितेश यादव, गायन , 100मीटर दौड़ व 400 मीटर दौड़ में प्रावि धर्मापुर कैली के छात्र तथा 200मीटर दौड़ में उच्च प्रावि सुट्टा के छात्र विजयी रहे । वहीं उच्च प्राथमिक स्तर में 100मीटर दौड़ में सुट्ठा,  200मीटर में कम्पोजिट विद्यालय गदागंज विजयी रहा । निर्णायक की भूमिका में अश्वनी शर्मा, शशांक त्रिपाठी, अर्जुन, आशुतोष पटेल खेल अनुदेशक शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे । इस मौके पर राम श्रीवास्तव, उमेश वर्मा, विमलेश त्रिवेदी, विक्रम सिंह, दिनेश चंद्र, अरुणा अपराजिता, तथा पल्लवी मौर्या, अमृत लाल  नितिन बहादुर सिंह तथा अजय यादव आदि मौजूद रहे ।