रायबरेली-चोरी से काट डाले बेस कीमती चार औषधीय वृक्ष , पीड़ित ने की शिकायत

रायबरेली-चोरी से काट डाले बेस कीमती चार औषधीय वृक्ष , पीड़ित ने की शिकायत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- हरे पौधे काटने पर तत्काल कार्रवाई करने वाले वन और पुलिस विभाग की दशा ये है कि बेस कीमती औषधीय वृक्ष काटने पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पांईदा पुर मजरे हटवा का है । गांव निवासी तेजभान का कहना है कि गांव के एक भूखंड के वो सहखातेदार है । जिसमें उनके हिस्से की भूमि पर चार बहुत पुराने औषधीय नीम के वृक्ष लगे थे । उनके अन्य सह खातेदारों ने एक ठेकेदार के हाथ उन पौधों को बेच डाला और ठेकेदार ने सारे पौधे काट डाले। इसमें पीड़ित ने शिकायत की , किंतु न तो वन विभाग ने कोई कार्रवाई की और न पुलिस ने । पीड़ित का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत से ये पेड़ काटे गए है ।