रायबरेली-एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार,,

रायबरेली-एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- पुलिस ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक का अर्धनग्न शव 2 अक्टूबर 2025 को रेलवे ट्रैक के पास मिला था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने युवक को चोर समझकर पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई।

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट दूर यह अज्ञात शव मिला था। बाद में उसकी पहचान फतेहपुर निवासी हरिओम (38) पुत्र गंगादीन के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर ऊंचाहार थाने में मु0अ0सं0 389/2025 धारा 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान यह सामने आया कि हरिओम की मौत कुछ व्यक्तियों द्वारा चोर समझकर की गई मारपीट के कारण हुई थी।

इसी क्रम में, 4 अक्टूबर 2025 को ऊंचाहार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान वैभव सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह, विपिन मौर्या उर्फ अनुज मौर्या पुत्र रामफल मौर्या, विजय कुमार पुत्र बैजनाथ, सहदेव पुत्र बैजूलाल पासी और सुरेश कुमार पुत्र रामसेवक मौर्या के रूप में हुई है। ये सभी डाण्डेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार, रायबरेली के निवासी हैं और इन्हें गुलरहिआ तिराहा से पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने उनके पास से दो चमड़े की बेल्ट, एक शर्ट, एक यूकेलिप्टस का डंडा और एक बनियान बरामद की है, जिनका इस्तेमाल संभवतः वारदात में किया गया था।