रायबरेली-जेसीबी से हो रही तालाब की खोदाई , डंप की जा रही मिट्टी,,,,,

रायबरेली-जेसीबी से हो रही तालाब की खोदाई , डंप की जा रही मिट्टी,,,,,

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - मनरेगा श्रमिकों के हक पर खनन माफिया डाका डाल रहे हैं । गांव के तालाब को जेसीबी मसीन से खोदकर तालाब के पास ही मिट्टी डंप की जा रही है । इसमें ग्राम प्रधान और बीडीओ भी शामिल है । 
     मामला क्षेत्र के गांव नेवादा मजरे सावापुर नेवादा का है । गांव के पास एक विशाल तालाब है ।जिसका गाटा संख्या 446 है । राजस्व अभिलेखों में दर्ज इस तालाब की खोदाई पूर्व में मनरेगा के तहत हुई थी।  उसके बाद यह तालाब मिट्टी से पट गया । इसके पुनः खोदे जाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत ने नही किया । अब इस तालाब को जेसीबी मसीन से खोदा जा रहा है । ट्रैक्टर द्वारा इसकी मिट्टी बाहर निकालकर तालाब के पास ही डंप की जा रही है । जिसकी बाद में विक्री की जायेगी । अवैध रूप से खोदे जा रहे इस तालाब को रोकने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है , क्योंकि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी दोनो इस धंधे में लिप्त है । गांव के पूर्व प्रधान जगदीश यादव ने बताया कि पूरी ग्राम पंचायत को खुलेआम लूटा जा रहा है । मनरेगा में काम न मिलने के कारण लोग रोजी रोटी के लिए शहर की ओर पलायन कर रहे हैं , मनरेगा के काम पर इस तरह से मनमानी की जा रही है ।