रायबरेली-संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय सिधौना अमावां कार्यालय में हुई बैठक

रायबरेली-संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय सिधौना अमावां कार्यालय में हुई बैठक

-:विज्ञापन:-



रायबरेली-अमावां रायबरेली में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया , साथ ही साथ ब्लॉक स्तर पर मंडल अध्यक्षों एवं उनकी कमेटियों का भी गठन किया गया ,इस अवसर पर नव निर्वाचित      ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ खान जी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया ,बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष  -  पंकज तिवारी ,उपाध्यक्ष -अमर चौधरी,साहब शरण पासवान ,महासचिव -नौशाद ख़तीब,संजय श्रीवास्तव , सचिव सत्येन्द्र सिंह ,कामतानाथ ,यूथ जिला अध्यक्ष मोहित मौर्य एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे