रायबरेली - दिवंगत पूर्व प्रमुख अजय सिंह दउआ को मंत्रियों , विधायकों सहित हजारों समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

रायबरेली - दिवंगत पूर्व प्रमुख अजय सिंह दउआ को मंत्रियों , विधायकों सहित हजारों समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो - 7007782057

बछरांवा रायबरेली- बछरावां ब्लॉक क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख अमन सिंह दउआ के पिता स्वर्गीय पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह दउआ की तेरहवीं संस्कार व श्रद्धांजलि समारोह पूरे विधि-विधान के साथ दउआ ग्रुप के गीतांजलि मैरिज लॉन में मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री व विधायकों सहित लखनऊ, बाराबंकी, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव सहित कई जनपदों से कई दिग्गज नेता और हजारों समर्थक उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग राजा मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के बड़े नेता वीरेंद्र तिवारी, भाजपा नेता स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व सूचना निदेशक व संपादक विजय शर्मा, विधायक श्याम सुंदर भारती, नगर पंचायत के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी प्रभात साहू भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिलीप दीक्षित, राजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख डिंपल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुराग वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता बबलू सिंह, देवेंद्र सिंह, शरद सिंह, सरोज गौतम, एडवोकेट वीरेंद्र गौतम, पूर्व अध्यक्ष पलटू दास,  एडवोकेट कुलदीप चौधरी, मानसिंह पटेल, सपा नेता अमरपाल सिंह, प्रदीप वर्मा, सहित बड़ी संख्या में मंत्री विधायकों के साथ ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य ब्लॉक कर्मचारी, जिला व तहसील के एडवोकेट, तहसील कर्मियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व प्रमुख अजय सिंह दउआ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूर्व प्रमुख अजय सिंह दउआ के श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अपार भीड़ व सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि राजनीति से परे लोगों से उनके आत्मीय संबंध थे और लोग उन्हें अपना मानते थे।