रायबरेली-एचटी लाईन की तार टूटकर गिरने से गेहूँ की फसल जलकर राख,,,

रायबरेली-एचटी लाईन की तार टूटकर गिरने से गेहूँ की फसल जलकर राख,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाल क्षेत्र दौलतपुर गाँव में बिजली के हाइटेंशन लाईन से निकली चिंगारी ने बचाई तबाही 6 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नुकसान का आकलन किया है।
           दौलतपुर गाँव निवासी गाँव निवासी राजाराम पुत्र रामनाथ का गाँव में खेत है। उन्होंने उसमें गेहूं की फसल बोई है। रविवार की दोपहर खेतों से गुजरी बिजली की हाइटेंशन लाईन से निकली चिंगारी खेतों में गिरने से सुखी खड़ी फसल में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तबतक 6 बिस्वा फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। 
सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल शीतेश सिंह ने नुकसान हुई फसल का आकलन किया है। उनका कहना है कि रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जायेगी।