रायबरेली-रेलवे अंडर पास में भरा कीचड़ , आवागमन प्रभावित,,,,

रायबरेली-रेलवे अंडर पास में भरा कीचड़ , आवागमन प्रभावित,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - बरसात के समय रेलवे अंडर पास की सफाई न होने से कीचड़ भरा हुआ है , जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है । सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले बच्चे प्रभावित है ।
       मामला ऊंचाहार उन्नाव रेलखंड पर नजनपुर गांव के पास बने रेलवे लाइन के अंडर पास का है ।क्षेत्र के गांव पूरे राम जियावन मजरे सावापुर नेवादा निवासी मनीष शुक्ल का कहना है कि इस अंडर पास से क्षेत्र के गांव मुंडीपुर , नेवादा , मकवापुर , पूरे लाला,भद्दी का पुरवा, ढर्रा पर , होरेसा आदि करीब दो दर्जन गांवों के हजारों लोगों का आवागमन होता है । इस समय बरसात के कारण इसमें कीचड़ भरा हुआ है । अंडर पास में जलनिकासी के लिए की गई बोरिंग ने गिट्टी फंसी हुई है , रेलवे द्वारा इसकी सफाई नहीं की गई , इसलिए गिट्टी कीचड़ के रूप में तब्दील होकर राह का रोड़ा बनी हुई है । जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित है । इसके पास में प्राथमिक और जूनियर स्कूल है ,जहां बच्चों को आवागमन में बड़ी दिक्कत हो रही है । बच्चे जान हथेली पर लेकर बच्चे रेलवे ट्रैक पार कर रहे है ।