रायबरेली: लाउडस्पीकर न बजाने की अनुमति पर हुआ डीजे नाइट का कार्यक्रम

रायबरेली: लाउडस्पीकर न बजाने की अनुमति पर हुआ डीजे नाइट का कार्यक्रम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

नशे से आजादी थीम कार्यक्रम पर झूमते नजर आये युवा व युवतियां

महिला सुरक्षा की बात और युवाओं संग ठुमके लगाती नजर आई युवातियाँ

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से ली गई परमिशन की उड़ी धज्जियां

अपनी ही अनुमति देकर भूला प्रशासन, नही की कोई निगरानी

तेज ध्वनि से बजे डीजे की जिम्म्मेदारो ने नहीं ली सुधि

नशे से आजादी थीम को लेकर ली गई थी परमीशन

परमीशन की आड़ में जमकर लगाए गए ठुमके

शहर के रहने वाले युवराज सोनकर ने ली थी कार्यक्रम की परमीशन

कार्यक्रम के नाम पर लोगों से वसूली गई एंट्री फीस

शहर के रिफॉर्म क्लब में कार्यक्रम का हुआ था कल आयोजन