रायबरेली-परिजन साथ जीने में बने बाधा तो प्रेमिका ने उठाया यह कदम ..... फिर प्रेमी ने कह दी बड़ी बात

रायबरेली-परिजन साथ जीने में बने बाधा तो प्रेमिका ने उठाया यह कदम ..... फिर प्रेमी ने कह दी बड़ी बात
रायबरेली-परिजन साथ जीने में बने बाधा तो प्रेमिका ने उठाया यह कदम ..... फिर प्रेमी ने कह दी बड़ी बात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: कहते है न जब प्रेम परवान चढ़ता है तब प्रेमी व प्रेमिका किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं, एक ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है जिसमे लगभग 3 वर्ष पूर्व एक युवती का उसके ही रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग हो गया और दोनो ने न सिर्फ साथ जीने की बल्कि मरने की भी कसमें खा डाली, दोनो के अटूट प्रेम को देखते हुए घर वाले भी शादी के लिए राजी हो गए और 18 नम्बर 2025 को दोनो की शादी की तारीख भी रखी गई पर घर वालो के ताने से प्रेमिका इस कदर नाराज हुई कि उसने प्रेमी को फोन कर घर से बाहर आई और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश कर डाली।

दरअसल रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के सिधौना गांव के रहने वाले लवकुश को हरचंदपुर थाना क्षेत्र की सिक्का खेड़ा गांव की रहने वाली शिवानी से 3 वर्ष पूर्व प्यार हो गया और दोनो की बातचीत शुरू हो गई, दोनो की प्रेम की कहानी उनके घर वालो को पता चली तो पहले दोनो के परिजनों ने प्रेमी व प्रेमिका को अलग होने की बात कही पर जब देखा कि इनके प्रेम में बाधा बनना इनकी मौत का कारण बन सकता है तो फिर वह विवाह के लिए राजी हो गए, सोमवार की रात प्रेमिका शिवानी के परिजनों ने प्रेमी लवकुश को लेकर बेटी से नाराजगी व्यक्त की तो प्रेमिका घर से निकल कर बाहर आई और प्रेमी को फोन कर आपबीती बताई फिर फोन पर बात करते हुए ही उसने जहरीला पदार्थ खा लिया

प्रेमी आनन फानन अपने घर से प्रेमिका के गांव पहुँचा और बेसुध गांव के बाहर पड़ी अपनी प्रेमिका को तत्काल अस्पतला पहुँचाया जहाँ उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे एडमिट कर लिया गया।

रात से प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर जिला अस्पताल में पड़ा है पर प्रेमिका के घर वाले मौके पर अभी तक नही आये, प्रेमी ने प्रेमिका के घर वालो पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि उसकी प्रेमिका की हालत आज उसके परिजनों के द्वारा ही कि गई है नहीं तो वह आत्महत्या का प्रयास न करती।