रायबरेली - विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद ने क्षेत्रवासियो को दी बड़ी सौगात

रायबरेली - विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद ने क्षेत्रवासियो को दी बड़ी सौगात
रायबरेली - विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद ने क्षेत्रवासियो को दी बड़ी सौगात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620
सलोन, रायबरेली- विद्युत कटौती से निजात दिलाने के लिए अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने विद्युत उपखंड सलोन में ट्राली ट्रांसफार्मर 250 केवीए का फीता काट कर उद्घाटन किया और कहा आम जनमानस को गर्मी से छुटकारा हेतु सांसद निधि से 18 लाख रुपये की लागत से दो ट्राली ट्रांसफार्मर से राहत मिलेगी‌। जिससे सलोन की जनता को विद्युत कटौती से छुटकारा मिल सके। उन्होंने सलोन विधानसभा की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उदगार व्यक्त किया और कहा कि सलोन विधानसभा की जनता ने मेरी जीत में प्रथम स्थान दिलाया‌, जिसके लिए मैं उनका ऋणी हूं और उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा। उद्घाटन का संचालन टीएन त्रिपाठी ने किया। उपखंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने ट्राली ट्रांसफार्मर के संचालन के बारे में उपस्थित लोगों को बताया व सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंगल, दिग्विजय सिंह, बृजेश तिवारी, मो.मोवीन चन्दन, चौधरी निखत,अब्बू भाई, अर्जुन पासी, तुलसी राम, किरन देवी, तनवीर, आदिल, आशीष सिंह  आदि लोग मौजूद रहे।