रायबरेली-डलमऊ में पुरानी भट्ठियों पर कार्यवाही ठप, नई भट्ठियों का तेजी से निर्माण,डलमऊ रेंजर बने अंजान

रायबरेली-डलमऊ में पुरानी भट्ठियों पर कार्यवाही ठप, नई भट्ठियों का तेजी से निर्माण,डलमऊ रेंजर बने अंजान
रायबरेली-डलमऊ में पुरानी भट्ठियों पर कार्यवाही ठप, नई भट्ठियों का तेजी से निर्माण,डलमऊ रेंजर बने अंजान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली। डलमऊ क्षेत्र में अवैध कोयला भट्ठियों का खेल लगातार जारी है। पुराने समय से चल रही अवैध भट्ठियों के खिलाफ अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की अनदेखी का फायदा उठाकर नई-नई कोयला भट्ठियों का निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।

प्रदूषण और स्वास्थ्य पर असर

ग्रामीणों का कहना है कि इन भट्ठियों से निकलने वाला धुआँ और राख न सिर्फ वातावरण को प्रदूषित कर रहा है, बल्कि खेतों और फसलों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों को साँस संबंधी बीमारियों और आँखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की नाराज़गी

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग अगर सख्ती दिखाए तो इन अवैध भट्ठियों को बंद कराया जा सकता है। लेकिन अफसरों की चुप्पी से सवाल उठ रहे हैं।

प्रशासन पर सवाल

ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। पुरानी अवैध भट्ठियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और अब खुलेआम नई भट्ठियाँ खड़ी की जा रही हैं।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि न सिर्फ नई बल्कि पुरानी अवैध भट्ठियों को भी तत्काल बंद कराया जाए। साथ ही, जिन लोगों ने पर्यावरण और जनजीवन से खिलवाड़ करते हुए इनका संचालन किया है, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

जब इस मामले को लेकर डलमऊ रेंजर से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया और ऐसे अनजान बन गए जैसे कुछ पता ही ना चला हो जबकि जिनकी भट्ठियां हैं वह रेंजर के संपर्क में उसके बावजूद भी डलमऊ रेंजर बात करने के बाद उन्होंने बता दिया कि मेरे संज्ञान में नहीं है और जो आपको छापना है छाप दीजिए सब कुछ संज्ञान में होने के बावजूद भी रेंजर बता दिया कि मेरे संज्ञान में नहीं है