रायबरेली - "एक भारत, आत्मनिर्भर भारत" के तहत निकाली गई पदयात्रा

रायबरेली - "एक भारत, आत्मनिर्भर भारत" के तहत निकाली गई पदयात्रा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल 150वीं जयंती पर “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत मंगलवार को तिलेण्डा गांव से एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का उद्देश्य देश में एकता, आत्मनिर्भर और स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित करना रहा है । आयोजित पदयात्रा में बड़ी संख्या में छात्रों, युवाओं, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हाथों में तिरंगे झंडे और बैनर लिए प्रतिभागी “वोकल फॉर लोकल”, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “आत्मनिर्भर बनेगा भारत” जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सरदार पटेल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने भारत की एकता व अखंडता की जो नीव रखी है। वही आज भारत देश की मजबूती का आधार है। उन्होंने राष्ट्र के विकास के लिए उनके दिखाए गए मार्गों पर चलने का आह्वान किया है । यात्रा के प्रभारी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा । जब हर नागरिक देश के उत्पादों को अपनाए और एकता के भाव से कार्य करे। यात्रा के संयोजक सरोज गौतम ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए भरसक प्रयास किया । और वह सफल हुए । यात्रा के अंत में सामूहिक शपथ ली गई । कि सभी लोग स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देंगे । और देश के विकास में योगदान देंगे। इस मौके पर राजा राकेश प्रताप सिंह , कुंवर हनुमत सिंह , शरद सिंह, सुनील सागर , वीरेन्द्र गौतम , कुवर वीरभान , अखिलेश चौधरी , हरिओम चतुर्वेदी , शुभम जायसवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।