रायबरेली- आखिर क्या दो-दो ब्लाकों की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं बीडीओ अशोक सचान

रायबरेली- आखिर क्या दो-दो ब्लाकों की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं बीडीओ अशोक सचान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ग्राम पंचायत में फैली अव्यवस्थाओं का आखिर कौन होगा जिम्मेदार

रायबरेली- सरकार ग्रामीण अंचलों को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास करती है और कवायद करती है लेकिन जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्राम पंचायत में फैली अव्यवस्थाओं की ओर अधिकारी देखने की जहमत नहीं उठाते हैं ग्राम पंचायत में अगर जमीनी हकीकत उच्च अधिकारी देख ले तो यह कहने से गुरेज नहीं करेंगे की पांच सालों में विकास हुआ है या सिर्फ कागजों में व्यवस्थाएं बेहतर हुई है धरातल पर किस तरह से ग्रामीण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोग तरह-तरह के आरोप लगाते हैं आरोप के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ब्लॉक में बैठे इसको गंभीरता से नहीं लेते हैं बहुत सारे लोगों के द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत की जाती है लेकिन व्यवस्था सिर्फ जस की तस  बनी रहती है आखिर कौन होगा क्षेत्र की समस्याओं का जिम्मेदार क्या दो दो जगहों की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं बीडीओ अशोक सचान, ब्लॉक के द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं को रोशन करने के लिए लाइट लगवाई गई लेकिन लिए शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है जिस ठेकेदार के माध्यम से लगवाई गई लाइटें वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है लेकिन विभाग अपनी कुंभकर्णीय नींद में सोता हुआ नजर आ रहा है