Raibareli-एलपीजी सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव का प्रशिक्षण देते अग्निशमन प्रभारी।

Raibareli-एलपीजी सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव का प्रशिक्षण देते अग्निशमन प्रभारी।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो- 945 1130 505

सलोन-फायर स्टेशन सलोन प्रभारी गोपी चंद्र मिश्रा द्वारा के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने  कस्बा के रामा फिलिंग स्टेशन एवम् हवेली रेस्टोरेंट  में स्थापित अग्निशमन उपकरणों के बारे में वहां पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को अग्निशामक उपकरणों द्वारा आग बुझाने का तरीका  और अग्नि दुर्घटना से बचाव के संबंध में बताया गया। वही ग्राम बभनपर थाना नसीराबाद के अंतर्गत लगे मेले में मेला प्रबंधक से मिलकर दुकानों में  लगे एलपीजी सिलेंडर को चेक किया गया एलपीजी में आग लगाकर बुझाने का तरीका बताया गया और अग्निकांड से बचाव की विस्तृत जानकारी मेला प्रबंधन व समस्त दुकानदारों को दिया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, दुकानदार तथा रेस्टोरेंट के अनेक कर्मचारी मौजूद रहेl