रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर एक युवती की दर्दनाक मौत,,,,

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर एक युवती की दर्दनाक मौत,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
छिपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी समर सिंह की पुत्री विभा सिंह 21 वर्ष रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर आग से झुलस गई, परिजनों द्वारा आनन फानन उसे इलाज के लिए जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।घटना की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।