रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस नहीं सुराग लगा पा रही बीस लाख चोरी का मामला, रात भर जाग रहे गाँव वाले,,,,,

रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस नहीं सुराग लगा पा रही बीस लाख चोरी का मामला, रात भर जाग रहे गाँव वाले,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-सेवानिवृत्त दरोगा के घर में पीछे के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी के लाकर में रखे 20 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण समेत 25 हजार नगदी चुरा ले जाने के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बीती रविवार की सुबह सोकर उठने के बाद  जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद पुलिस की कई टीमें चोरी का खुलासा करने लगी हैं। 
       दरअसल पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात निवासी राजाराम यादव वर्ष 2019 में उपनिरीक्षक के पद से रिटायर हो चुके हैं। इनका बेटा आलोक यादव तिलोई तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है। जो अपनी पत्नी के साथ रायबरेली शहर में मकान बनाकर परिवार समेत निवास करता है। आरोप है कि शनिवार की शाम राजाराम यादव पत्नी के साथ खाना खाकर कमरे में सो गए। इसी दौरान चोर पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश कर गए। कमरे में रखी अलमारी का लाकर का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 20 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 25 हजार नगदी उठा ले गए। रविवार की सुबह जब राजाराम सो कर उठे तो कमरे का टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना अपने बेटे आलोक को दी। चोरी के खुलासे को लेकर विशेषज्ञ समेत पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई हैं। किन्तु घटना के तीसरे दिन भी पुलिस हाथ कुछ खास सबूत नहीं लगा है। इस घटना से पूरे गाँव में भय का माहौल है। लोग दहशत में पूरी रात जागकर अपने कीमती सामान की सुरक्षा कर रहे हैं।
कोतवाली पुलिस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।