रायबरेली: जिला अस्पताल की इमरजेंसी का होगा विस्तार, बढ़ेंगी सहूलियतें

रायबरेली: जिला अस्पताल की इमरजेंसी का होगा विस्तार, बढ़ेंगी सहूलियतें

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-जिला अस्पताल की इमरजेंसी के दिन बहुरने वाले हैं। विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद मरीजों को और सहूलियतें मिलनी शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को सीएमओ व अन्य अधिकारियों ने इमरजेंसी का निरीक्षण कर विस्तार की रूपरेखा तैयार की।

जल्द ही अनुमति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रोजाना डेढ़ से 200 मरीज पहुंचते हैं। इमरजेंसी के विस्तार का प्रयास पूर्व में सांसद सोनिया गांधी ने किया था, लेकिन मंशा पूरी नहीं हो सकी। हालांकि, इमरजेंसी को बेहतर कराया गया था। अब इमरजेंसी सेवा को और विशेषज्ञ युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में गंभीर मरीजों को इलाज मिलने में और सहूलियतें मिलेंगी। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. नवीनचंद्रा, सीएमएस डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अल्ताफ हुसैन, पूर्व एसीएमओ व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीके बैसवार सहित अन्य अधिकारियों ने इमरजेंसी परिसर का निरीक्षण किया।
बाद में सीएमएस चैंबर में विस्तार की रूपरेखा तैयार की। सीएमएस ने बताया कि इमरजेंसी सेवा का विस्तार होना है। निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को चेक किया गया है। जल्द ही शासन की मंशा पर काम शुरू कराया जाएगा, जिससे मरीजों को और बेहतर सेवाएं मुहैया कराई जा सके।