रायबरेली-ऊंचाहार एनटीपीसी सीआईएसएफ जवानों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई लोहड़ी, परम्परा और संस्कृति का बताया उत्सव

रायबरेली-ऊंचाहार एनटीपीसी सीआईएसएफ जवानों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई लोहड़ी, परम्परा और संस्कृति का बताया उत्सव

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार/रायबरेली- एनटीपीसी (FGUTPP) परियोजना में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की इकाई में बुधवार को लोहड़ी का पावन पर्व पूरे धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। देश की सुरक्षा में तत्पर जवानों ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं को भी जीवंत रखा।
कार्यक्रम में इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने अपने परिवारों के साथ हिस्सा लिया। उत्सव की गरिमा बढ़ाते हुए संरक्षिका प्रमुख (DC), असिस्टेंट कमांडेंट (AC), सहायक समादेष्टा रामफल और सहायक समादेष्टा (अग्नि) आर.एस. कंडारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा महिला निरीक्षक प्रतिमा, निरीक्षक बलराम मीणा, सुरभि और के.के. मिश्रा समेत अन्य बल सदस्यों की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर सभी ने उसमें तिल, गुड़ और रेवड़ी अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सहायक समादेष्टा रामफल ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, "लोहड़ी को केवल पंजाब तक सीमित त्योहार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। यह वहां के लोगों के अथक परिश्रम, समृद्ध संस्कृति और अनूठी परंपराओं का उत्सव है, जो हमें एकता के सूत्र में बांधता है।"
सीआईएसएफ कंपाउंड में आयोजित इस समारोह में जवानों के परिजनों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने लोहड़ी के गीत-संगीत और उत्सव का जमकर लुत्फ उठाया। हंसी-ठिठोली और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए गए इस त्योहार ने कड़ाके की ठंड में भी आपसी रिश्तों की गर्माहट का एहसास कराया।