रायबरेली-रामभद्राचार्य पर बोले शांतनु महराज - संत की आलोचना से बचना चाहिए,,,

रायबरेली-रामभद्राचार्य पर बोले शांतनु महराज - संत की आलोचना से बचना चाहिए,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - कथावाचक शांतनु महराज ने रामभद्राचार्य महराज द्वारा स्वामी प्रेमानंद की विद्वता को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि सभी संत समान है , आदर के पात्र है , उन्हें दूसरे संत की आलोचना से बचना चाहिए । शांतनु महराज ने यह बात मंगलवार को प्रयागराज जाते समय नगर स्थित एक होटल में अनुयायियों से कही ।
        भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल द्वारा आयोजित

 अभिनंदन समारोह में शांतनु महराज ने कहा कि किसी भी संत की आलोचना से समाज में गलत संदेश जाता है , इससे सनातन धर्म पर उंगली उठती है । उन्होंने कहा कि सभी संत आदर के पात्र है , सभी का समान रूप से आदर होना चाहिए। हमको  केवल अपनी बात करनी चाहिए , दूसरे संत पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए । सभी संत भगवत भजन करते है , यही उनकी विशिष्टता है । इससे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कौशल , पत्रकार बिंदेश्वरी तिवारी , भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह , गुड्डन यादव , अनिल यादव , डा शिव कुमार त्रिपाठी , कोतवाल संजय कुमार , चौकी इंचार्ज वागीश मिश्र , गायक मनोज अग्रहरि , प्रधान गुड्डू यादव आदि ने शांतनु महराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया ।