देश मे प्लास्टिक कचरे के बढ़ते अम्बार से समय पर निपटना ज़रूरी- प्रियंका पाण्डे

देश मे प्लास्टिक कचरे के बढ़ते अम्बार से समय पर निपटना ज़रूरी- प्रियंका पाण्डे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-गैर-सरकारी संगठन "माँ मेरा अपना आँगन" ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए मन की बात कार्यक्रम के लिए एक पत्र लिखा है। संगठन ने इसमें उत्तर प्रदेश, खासकर रायबरेली जिले में प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करने की अपील की है।

पत्र में कहा गया है कि गाँवों और कस्बों में बढ़ते प्लास्टिक कचरे से न सिर्फ़ पर्यावरण दूषित हो रहा है बल्कि पशुओं की जान पर भी संकट मंडरा रहा है। कई बार आवारा मवेशी पॉलिथीन खा लेते हैं, जिससे उनकी मृत्यु तक हो जाती है।

संगठन की अध्यक्ष का कहना है—
"आज जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण से जूझ रही है, ऐसे समय में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक’ जैसे अभियानों को जमीनी स्तर पर और मज़बूत करने की ज़रूरत है। रायबरेली में प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट लगने से न सिर्फ पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिलेगा।"

संगठन ने सरकार से यह पहल शीघ्र कराने की माँग की है और सुझाव दिया है कि इस दिशा में केंद्र व राज्य सरकार मिलकर ठोस कदम उठाएँ।