रायबरेली-क्षेत्रीय विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं,,,

रायबरेली-क्षेत्रीय विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय ने क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उसके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देश दिए। 
       शनिवार की क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मनोज ने विधान सभा में दौरा किया। इस दौरान कई स्थानों पर चौपाल लगाई। क्षेत्र के पूरे चान्दन, जमालपुर, सवैया राजे, गाँव में भी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने लोगों की जनसमस्याएं सुनी और उनका त्वरित निस्तारण किया अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए। इसके साथ ही इसी गाँव में हाल ही में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी,उनके पिता राजेन्द्र बहादुर लोध के घर जाकर सभी परिवारजनों को सांत्वना व्यक्त की और उन्हें हर सम्भव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया। 
इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रशेखर, राम कुमार, राम मिलन, विशेष लोधी रुदल मौर्य, सुजीत कुमार, अनिल पाण्डेय, जगतपाल, अरुण पाण्डेय, छोटे लाल पासी समेत आदि लोग मौजूद रहे।