रायबरेली-उधारी का पैसा वापस मांगने पर दबंग मारपीट आग लगाने का आरोप,,,,

रायबरेली-उधारी का पैसा वापस मांगने पर दबंग मारपीट आग लगाने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली। किराने की दूकान से लिए उधारी का पैसा वापस मांगने पर दबंग मारपीट पर आमादा हो। पहले दिन मारपीट किया ओर दूसरे दिन झोपड़ी में आग लगा दी। झोपड़ी धू धू कर जलने लगी तो न आग लगने की जानकारी हुई पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। 
         मामला कोतवाली क्षेत्र में खुर्रमपुर का है। गाँव के शेर मोहम्मद का कहना है कि गाँव में उसकी किराना की दूकान चलाता है। गाँव के चार व्यक्ति अक्सर शेर मोहम्मद की दूकान से खाने पीने की वस्तु उधार लेते थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब चारों व्यक्तिओं ने उधारी का पैसा नहीं दिया चुकाया तो दूकानदार ने पैसा मांगना शुरू किया। उधारी का पैसा मांगने पर वह सभी टाल मटोल करते रहे। जब दूकानदार ने दबाव बनाया तो आरोप है वह सभी आक्रोशित हो गए, गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे आरोपियों ने शेर मोहम्मद के छप्पर ने आग लगा दिया जिससे उसने लगी प्लास्टिक जलने लगी। आग लपटें देखकर पीड़ित को जानकारी मिली गांव के लोग मदद के लिए दौड़े किसी तरह आग पर काबू पाया किन्तु तबतक पीड़ित का काफी नुकसान हो गया। शेर मोहम्मद ने बताया आग लगने से उसका करीब पांच हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने यह भी बताया कि एम दिन पूर्व भी आरोपियों ने विवाद किया था। 
पूरे मामले में शेर मोहम्मद ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।