रायबरेली-एक ई-रिक्शा चालक के साथ दो युवकों ने सरेआम की मारपीट विडियो वायरल

रायबरेली-एक ई-रिक्शा चालक के साथ दो युवकों ने सरेआम की मारपीट विडियो वायरल
रायबरेली-एक ई-रिक्शा चालक के साथ दो युवकों ने सरेआम की मारपीट विडियो वायरल

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-नगर के मुख्य चौराहे पर एक ई-रिक्शा चालक के साथ दो युवकों ने सरेआम मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वायरल वीडियो मंगलवार की शाम सामने आया, जिसमें दो युवक एक ई-रिक्शा चालक को सड़क पर पीटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिक्शा चालक के सिर पर चोट लगी है और खून बह रहा है।आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। यह घटना ऊंचाहार नगर के मुख्य चौराहे के बीचों-बीच की बताई जा रही है। मारपीट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।