रायबरेली-गौशाला शिलान्यास पर अफवाह फैलाने वाले यू-ट्यूबर पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली-गौशाला शिलान्यास पर अफवाह फैलाने वाले यू-ट्यूबर पर मुकदमा दर्ज

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनने वाली वृहत्त गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले यू-ट्यूबर वा कोतवाली क्षेत्र का एक अपराधी संजय तिवारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।बीते 6 सितम्बर को विधायक मनोज कुमार पाण्डेय व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गौशाला का शिलान्यास हुआ था। इसके बाद आरोपी ने वीडियो जारी कर करोड़ों रुपये के बंदरबांट और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे! शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह के बयान से जनता में भ्रम, कटुता और अविश्वास फैल रहा था, वही संजय तिवारी ऊंचाहार कोतवाली में एक Sh है और हाल ही में राहुल गाँधी के कार्यक्रम में पुलिस ने बगैर किसी जाच पडताल के उसे अन्दर जाने दिया इससे यह भी प्रतीत होता है ऊंचाहार कोतवाली में उसकी अच्छी पैठ है। वही राहुल गाँधी को लेकर सायद ऊंचाहार पुलिस संजीदा नहीं है‌। वही अब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी संजय तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।