रायबरेली-हरिओम हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई की तेज जाने कैसे,,,,?

रायबरेली-हरिओम हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई की तेज जाने कैसे,,,,?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी



 ऊंचाहार-रायबरेली-भीड़ द्वारा हरिओम की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो से तस्वीरें प्रिंट कराकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह घटना 2 अक्टूबर को हुई थी, जब हरिओम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में दावा किया गया था कि युवक ड्रोन चोर था। घटना के दिन युवक की पिटाई और उसके शव के वीडियो सामने आए थे। 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें युवक मार खाते हुए राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक व्यक्ति कहता है कि यहां सब 'बाबा' वाले हैं।
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ऊंचाहार थाना अध्यक्ष संजय कुमार का तबादला अपराध शाखा के लिए करने बाद हल्का के उपनिरीक्षक और बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर मंगलवार को कार्रवाई और तेज कर दी गई है। कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हरिओम हत्याकांड के वायरल वीडियो से प्रिंट आउट निकालकर आरोपियों की तलाश की। पुलिस अधीक्षक ने जनपद की पुलिस फोर्स को इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं।