तेजस्वी यादव ने बढ़ाया प्रदेश का मान: पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर रायबरेली का नाम किया रोशन

तेजस्वी यादव ने बढ़ाया प्रदेश का मान: पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर रायबरेली का नाम किया रोशन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के तेजस्वी यादव ने पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रायबरेली के तेजस्वी यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।

185 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

यह प्रतियोगिता 3 से 5 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली के बुराड़ी पश्चिम में हुई, जिसमें देशभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। किशोर वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए तेजस्वी ने 185 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वह रायबरेली के रामकृष्ण इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के छात्र हैं।

उनकी इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तेजस्वी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच, परिवार और विद्यालय को दिया तथा कहा कि उनका लक्ष्य भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जीतना है।'