रायबरेली-फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव , जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली-फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव , जांच में जुटी पुलिस

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली । एक नवविहिता का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला है । उसकी एक साल पहले शादी हुई थी । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
         मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे मुराइन मजरे चड़रई की है । गांव निवासी आजाद की पत्नी कल्पना ( 23 वर्ष ) का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला है । सोमवार की सुबह जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो शव देखा। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया । चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । मृतका की एक साल पहले शादी हुई थी । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है । मृतका का मायका सलोन कोतवाली क्षेत्र में है । उसके मायके पक्ष को सूचित किया गया है , अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है ।