रायबरेली-नरपतगंज चौकी क्षेत्र में बेखौफ फल-फूल रहा अवैध शराब का धंधा*

रायबरेली-नरपतगंज चौकी क्षेत्र में बेखौफ फल-फूल रहा अवैध शराब का धंधा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*आबकारी विभाग व चौकी पुलिस की मिलीभगत से जोरों पर अवैध शराब का धंधा*

*चौकी इंचार्ज साहब के आशिर्वाद से शराब कारोबारियों के हौंसले बुलंद*

*...तो आखिर कार्यवाही से क्यों परहेज करती है नरपतगंज चौकी पुलिस ?*

लालगंज-रायबरेली-लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नरपतगंज पुलिस चौकी स्थित दर्जनों गांवों में धड़ल्ले से अवैध शराब बनाई व बेंची जा रही है!इस कारोबार से गांवों का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है!ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब का कारोबार चौकी पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा है!नरपतगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गड़रिया का पुरवा,पूरे भवानी,मदूदपुर,भीरा,बेलहटां,पूरे राना समेत दर्जनों गांवों में अवैध शराब का

 कारोबार जोरों पर है!सूत्रों की मानें तो इस धंधे में अधिकतर महिलाएं लगी हुई हैं! घर के पुरुष शराब के कच्चे माल की आपूर्ति करते हैं और बनाने व बेंचने का कार्य महिलाओं के जिम्मे है!यहां के अधिकतर घरों में स्प्रीट से शराब बनाई जाती है!धंधा सुबह शुरू होता है तो देर रात तक चलता रहता है!इसके अधिकतर ग्राहक मजदूर वर्ग के हैं!इसी क्षेत्र के मध्य नरपतगंज पुलिस चौकी भी स्थापित है,लेकिन कारोबारियों के हौंसले चौकी इंचार्ज साहब के आशिर्वाद से इतने बुलंद हैं कि पुलिस तक का खौफ नहीं है!नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया  कि इस कारोबार के बारे में पुलिस को सब कुछ पता है,लेकिन वह कार्यवाही से परहेज करती है!पुलिस दामन साफ रखने के लिए छापा मारती है,जबकि जानकारी कारोबारियों को पहले ही मिल जाती है!कोरमपूर्ति के लिए पांच से दस लीटर शराब बरामद कर अपनी पीठ थपथपा ली जाती है!शाम ढ़लते ही उपरोक्त गांवों में शराब पीने वाले व बेंचने वालों की महफिलें सज जाती हैं!कुछ

 कारोबारियों के यहां शराब बनती है तो कुछ के यहां बाहरी सप्लायर अवैध शराब की सप्लाई देते हैं!इन गांवों में रात दिन शराबियों का जमावड़ा रहता है!आबकारी विभाग व चौकी पुलिस की मिलीभगत से चौकी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध शराब का धंधा चरम पर है,जिससे कई लोगों व परिवारों की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं!अवैध शराब के फल-फूल रहे गोरखधंधे को नियंत्रण करने व कारोबारियों के प्रति सख्त कार्यवाही करने में चौकी पुलिस नाकाम दिख रही है!अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस व आबकारी विभाग शिकंजा कसने से कोसों दूर सिर्फ तमाशाई की भूमिका में नजर आ रहा है!