रायबरेली-थाने में नही मिला न्याय! तो सिरफिरे आशिक से परेशान युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली-थाने में नही मिला न्याय! तो सिरफिरे आशिक से परेशान युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने अपने आशिक से बात करना बंद कर दिया तो सिरफिरे आशिक ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेमिका की फोटो पर गंदे गंदे पोस्ट वायरल कर धमकी दे रहा है जिससे परेशान होकर पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने पर आरोपी युवक के विरुद्ध कारवाही ना होने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है यहां की रहने वाली युवती ने सिरफिरे आशिक की दीवानगी से परेशान होकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। 
      पीड़ित युवती का आरोप है कि भदोखर थाना क्षेत्र के हमीरमऊ गांव का रहने वाला युवक शिवम जबरदस्ती विवाह का दबाव बना रहा है पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी युवक से वह पहले फोन पर बातचीत करती थी जब उसने अपने आशिक से बात करने से मना किया तो युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी आई डी से आपत्तिजनक फोटो के साथ गंदे गंदे पोस्ट लिखकर कमेंट कर रहा हैं और जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित युवती नहीं बताया कि उसका सिरफिरा आशिक दूर का रिश्तेदार है और वह घर भी आता जाता था। पीड़ित युवती ने दिए गए बयान में बताया की आरोपी शिवम द्वारा वायरल की जा रही फोटो से उसके विवाह में दिक्कतें आ सकती है युवती ने मांग की है आरोपी युवक के मोबाइल से उसकी सारी फोटों डिलीट करवाई जाए और अगर शादी में कोई भी बाधा आती हैं तो युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाय। पूर्व में जुलाई 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस में भी दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि इसके पूर्व बीते 9 जून 2025 को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। जिसके बाद सोमवार को पीड़िता ने एक बार फिर रायबरेली पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी जिसके बाद कोर्ट से जमानत करा लिया है।