रायबरेली-सामाजिक दायित्वों के प्रति एनटीपीसी की भूमिका प्रेरणादायी - जिलाधिकारी

रायबरेली-सामाजिक दायित्वों के प्रति एनटीपीसी की भूमिका प्रेरणादायी - जिलाधिकारी

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एनटीपीसी  के बालिका सशक्तिकरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ साथ सामाजिक दायित्वों को निभाने में जिस तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करती है वह अत्यंत प्रेरणादायी है।
              एनटीपीसी में आयोजित जेम की बालिकाओं के साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिलाधिकारी ने बालिकाओं से कहा कि एनटीपीसी की कार्यशाला में जो कुछ सीखा है उसे बरकरार रखें तथा रुचि के अनुसार अपने भविष्य को संवारे। जिलाधिकारी ने अपने हाथ से बालिकाओं को चाभी देकर साइकिल प्रदान की। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण अभियान एनटीपीसी का महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है और इसे हम सब एनटीपीसी के लोग निष्काम सेवा भावना से हर साल आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा आसपास की लगभग छह सौ बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने शाल ओढ़ाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।  मानव संसाधन प्रमुख ने उपजिलाधिकारी का स्वागत किया। समारोह में महाप्रबंधक दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, सीएमओ डॉ मधु सिंह, कई विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित उपजिलाधिकारी, ऊंचाहार राजेश श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक( सी एस आर) स्नेहा त्रिपाठी ने किया। समारोह में जेम की गतिविधियों का प्रदर्शन देखकर अतिथिगण अभिभूत हुए ।