रायबरेली-भारत विकास परिषद की लोकनृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाई धमाल

रायबरेली-भारत विकास परिषद की लोकनृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाई धमाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली में भारत विकास परिषद के अंतर्गत होने वाले संस्कृति सप्ताह के छठें दिन लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की धर्मपत्नी प्रियंका सिंह ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने परिषद द्वारा चलाए जा रहे संस्कार और सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दिया। मुख्य अतिथि प्रियंका सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा देने में भारत विकास परिषद का योगदान अतुलनीय है। महिला संयोजक वाणी पांडेय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। दो आयु वर्गों में संपन्न हुई समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जहाँ बाजी मारी वहीं रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही और गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर की टीम तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में जहाँ वी. ए. एस. एन. स्कूल और रायबरेली पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार दिया गया, वहीं राइज़िंग चाइल्ड स्कूल और वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की टीम को द्वितीय पुरस्कार दिया गया तथा हेमकुंड पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। एकल नृत्य में रायन इंटरनेशनल स्कूल की अवंतिका प्रथम, दयावती मोदी स्कूल की कीया द्वितीय तथा वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की ख़ुशी तृतीय स्थान पर रहीं । प्रतियोगिता में विवेक मिश्रा, रवि प्रताप सिंह और कीर्ति श्रीवास्तव ने निर्णायक मंडल में शामिल होकर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए। सप्ताह संयोजिका विभा श्रीवास्तव ने सप्ताह पर्यंत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दिया। सप्ताह सह-संयोजक उमेश अग्रवाल ने कहा कि सेवा और संस्कार के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए परिषद कटिबद्ध है। संचालन कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. अमिता खुबेले और विवेक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। परिषद की प्रथम महिला सीमा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिषद के पूर्व क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी, पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़, राकेश मिश्रा, नीलिमा श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वी. के. अग्निहोत्री, गजानन खुबेले, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र शुक्ला, पवन श्रीवास्तव, निशा सिंह, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, विजय सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, विनोद दुबे, शशिकांत राय, रंजना दुबे, मनोज माहेश्वरी, अर्चना माहेश्वरी, शिव कुमार गुप्ता, अंजू बाला मौर्य, संध्या रॉय, दिवाकर द्विवेदी का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में सचिव अजय त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।