रायबरेली-साईकिल चोरी करते हुए एक युवक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया हुआ वायरल,,

रायबरेली-साईकिल चोरी करते हुए एक युवक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया हुआ वायरल,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-साईकिल चोरी करते हुए एक युवक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह क्षेत्र के पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गाँव निवासी अमन कुमार की किराने की दुकान के बताया जा रहा है। दरअसदल अमन कुमार गाँव के पास से ही लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग मार्ग के किनारे बाईपास पर किराने की दुकान चलाता है। रात में जब वह सो गया तो उसकी साईकिल गायब कार दी गई। सुबह जब वह सो कार उठा तो उसको जानकारी हुई। उसने आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो देर रात उसकी साईकिल चोरी करते किसी अज्ञात शख्स दिखाई दिया। सोमवार को घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस जाँच में जुट गई है। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार चोर की पहचान की है रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।