रायबरेली- ऊंचाहार में दलित युवक की हत्या: कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना

रायबरेली- ऊंचाहार में दलित युवक की हत्या: कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की चोरी के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युवक ने अपनी आखिरी उम्मीद के तौर पर राहुल गांधी का नाम लिया, लेकिन हमलावरों ने उसे नहीं छोड़ा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस घटना को “बेहद दुखद” बताया और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों को खुली छूट दे रही है और दलितों के खिलाफ अपराधों पर नज़रअंदाज़ कर रही है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश दलित उत्पीड़न के मामलों में देश में नंबर 1 है। कुल मिलाकर, कांग्रेस ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार की कानून व्यवस्था और दलित उत्पीड़न के प्रति गंभीर आलोचना की है।