रायबरेली-पारिवारिक विवाद में एक महिला का फोडा़ सर,,,

रायबरेली-पारिवारिक विवाद में एक महिला का फोडा़ सर,,,

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार- रायबरेली-पारिवारिक विवाद में एक महिला के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया। हमले में परिवार के लोगों समेत एक बाहरी युवक के शामिल होने का आरोप है। घायल महिला ने कोतवाली में शिकायत की है। 
       कोतवाली क्षेत्र के भान तालाब मजरे सराएं भान गाँव की रहने वाली निशा देवी 40 वर्ष ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस के ही पारिवारिक चाचा उससे पुरानी बात को लेकर रंजिश रखते हैं। रविवार को मामूली बात पर वह गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर परिवार की ही चाचा दो भतीजे और उसके अन्य साथी मिलकर कुल्हाड़ी से निशा के सिर पर हमला कर दिया। इस हमला से निशा घायल हो गई। परिवार के अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और उसे ईलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की माँग की है। 
कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत ने बताया कि मामले महिला की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।