रायबरेली-ऊंचाहार की एंजेल गाँधी 'सुरीली' को 'श्रेष्ठ अभिनय कला रत्न' सम्मान

रायबरेली-ऊंचाहार की एंजेल गाँधी 'सुरीली' को 'श्रेष्ठ अभिनय कला रत्न' सम्मान

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

- हिंदुस्तानी भाषा अकादमी ने लघुफिल्म 'पूजा के फूल' के लिए नवाजा

रायबरेली जिले के ऊँचाहार की गायिका एंजेल गाँधी 'सुरीली' को दिल्ली में 'श्रेष्ठ अभिनय कला रत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान हिंदुस्तानी भाषा अकादमी और 'हम सब साथ साथ' संस्था द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह में प्रदान किया गया।
एंजेल को यह सम्मान उनकी लघुफिल्म 'पूजा के फूल' में उत्कृष्ट अभिनय के लिए दिया गया है। इसी अवसर पर प्रोडक्शन ने एंजेल के साथ अपनी नई लघुफिल्म 'मिलन' शुरू करने की भी घोषणा की, जिसकी शूटिंग नवंबर माह में होगी।
यह सम्मान हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के निदेशक श्री सुधाकर पाठक, मुंबई के फिल्मकार प्रमोद कुमार कुश, नवीन कुमार शुक्ल, लेखक डॉ. जय सिंह आर्य और 'हम सब साथ-साथ लघु फिल्म प्रोडक्शन' के सचिव एवं निर्देशक किशोर श्रीवास्तव के हाथों प्रदान किया गया। इस दौरान देश के कई फिल्म व रंगमंच कलाकार, साहित्यकार और गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
समारोह में कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही, संस्था द्वारा निर्मित कुछ चुनिंदा फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया।