रायबरेली-ऊंचाहार में सड़क हादसे: लोडर और बाइक की टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में सड़क हादसे: लोडर और बाइक की टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 3 लोग घायल हो गये, जिसमें घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना सूची खरौली मार्ग पर जमुनापुर रेलवे क्रासिंग की है, जहां गुरुवार की दोपहर लोडर की टक्कर से बाइक सवार रामदेव मौर्य 52 वर्ष निवासी पूरे त्रिभुवन मजरे शहजादपुर सड़क पर गिरकर घायल हो गये, जिन्हें परिजनों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना नगर के सीएचसी के सामने की है।जहां गुरुवार की शाम लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, घटना में एक बाइक पर सवार रामचन्द्र निषाद 45 वर्ष निवासी खंधारीपुर व तथा दूसरे बाइक पर सवार रंजीत कुमार 32 वर्ष निवासी पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये, स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।