रायबरेली-प्रतापगढ़-रायबरेली सीमा पर हादसा: श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा, 22 घायल, एक की मौत तीन रेफर

रायबरेली-प्रतापगढ़-रायबरेली सीमा पर हादसा: श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा, 22 घायल, एक की मौत तीन रेफर

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- रायबरेली प्रतापगढ़ जनपद सीमा पर साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलट गया। इस भीषण सड़क हादसे में 22 घायलों में तीन की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
      बिहार प्रान्त के भोजपुर जिले के तेली बलिया गांव से श्रद्धालुओं से भरा लोडर तीर्थ स्थल पर दर्शन करने के लिए निकला था। वह मैहर धाम से श्रद्धालु दर्शन कर प्रतापगढ़ के मानिकपुर नवाबगंज रायबरेली होते हुए अयोध्या जा रहे थे। गुरुवार को श्रद्धाुलुओं लोडर रायबरेली प्रतापगढ़ की सीमा स्थित लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग मार्ग के ब्रह्मौली चौराहे पर जैसे ही पहुंचा तभी अचानक एक साईकिल सवार लोडर के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में लोडर अनियंत्रित हो कर राजमार्ग के किनारे बने नाले में पलट गया। इस हादसे में साइकिल सवार रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव सगीर 55 वर्ष की गंभीर रूप से घायल हो गया इसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि लोडर सवार श्रद्धालु रामजी पुत्र राजेश, श्रीनाथ पुत्र नंद जी और गोविंद पुत्र रामजी समेत 22 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों रामजी, श्री नाथ और गोविन्द की हालत गम्भीर होने पर रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। 
नवाबगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया मार्ग दुर्घटना की सूचना पर मय पुलिस जांच की गई है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।