रायबरेली-ग्राम सभा कूड़ा चक शगुन पूर व बासी पारान एक साथ हुआ विसर्जन

रायबरेली-ग्राम सभा कूड़ा चक शगुन पूर  व बासी पारान एक साथ हुआ विसर्जन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

गदागंज रायबरेली थाना क्षेत्र स्थित धीरनपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान बांसी पारान और कूड़ा चक शगुनपुर  ग्राम सभा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया इस विसर्जन में जनता ने बड़े धूमधाम से ले गई दुर्गा मां की यात्रा कार्यक्रम में ग्राम सभा बांसी पारान के प्रधान दीपू सिंह और ग्राम सभा कूड़ा चक शगुन पूर के प्रधान प्रतिनिधि राम प्यारे मौजूद रहे। दोनों ग्राम सभाओं के ग्रामीण मटियार चौराहे से नाचते-कूदते हुए धीरनपुर घाट पहुंचे गदागंज थाना क्षेत्र के हल्का दरोगा प्रेम सिंह और आरक्षित अंकुश की देखरेख में विसर्जन प्रक्रिया पूरी हुई। पुलिस की मुस्तैदी के कारण कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। दोनों प्रधानों ने भी व्यवस्था पर निगरानी रखी हालांकि, धीरनपुर के ग्राम प्रधान और विकासखंड अधिकारी (बीडीओ) अशोक सचान की लापरवाही सामने आई। घाट तक पहुंचने का रास्ता अवरुद्ध रहा, जिससे लोगों को परेशानी हुई। प्रशासन ने दो दिन पहले ही मूर्ति विसर्जन की तैयारियां कर ली थीं, लेकिन बीडीओ और संबंधित ग्राम प्रधान इस मामले में लापरवाह दिखे।