रायबरेली में सड़क किनारे पड़ा मिला शिक्षक का शव, परिजनों को हत्या की आशंका, पुलिस बता रही हादसा

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-सोथी गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिसे देख परिवारजन व ग्रामीणों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
वहीं, पुलिस प्रथम दृष्टया शिक्षक की मौत का कारण मार्ग दुर्घटना मान रही है। ग्रामीणों ने घटना की स्पष्ट जांच की मांग की है।
याकूब गंज मजरे सोथी निवासी राकेश थुलवासा बाजार स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में शिक्षक थे। परिवारजन के मुताबिक गुरुवार को स्कूल में छुट्टी के बाद उन्होंने घर पर सूचना दी कि वह आस पास के गांवों में जन संपर्क करने निकले हैं।
वापस लौटने में देर हो जाएगी। देर रात तक राकेश के घर न पहुंचने और उनका मोबाइल बंद होने पर परिवारजन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन राकेश का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई।
शुक्रवार को ग्रामीणों ने उनका शव सोथी गांव के पास देखा। सूचना पर परिवारजन व पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है।
शव के कुछ दूरी पर ही शिक्षक की क्षतिग्रस्त साइकिल व एक अन्य वाहन के कुछ पुर्जे भी टूटे पड़े दिखे। अन्य वाहन के टूटे पड़े मिले पुर्जे से पुलिस मार्ग दुर्घटना बता रही है।
कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया मार्ग दुर्घटना में ही युवक की मौत होना प्रतीत होता है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।


