रायबरेली-एनटीपीसी की तीन नंबर यूनिट तकनीकी खराबी से बंद,,,,

रायबरेली-एनटीपीसी की तीन नंबर यूनिट तकनीकी खराबी से बंद,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में तकनीकी खामी के चलते 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या तीन को बंद किया गया है । इसके ब्वायलर ट्यूब में गैस का अधिक रिसाव बताया जा रहा है ।
     ऊंचाहार परियोजना में यूनिट संख्या तीन के ब्वायलर ट्यूब में बीती रात से गैस का रिसाव हो रहा था । बुधवार की सुबह यह रिसाव अधिक बढ़ गया । जिसके कारण प्रबंधन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया । ब्वायलर का तापमान अधिक होता है , इसलिए इसकी मरम्मत का काम ब्वायलर का तापमान सामान्य होने पर किया जाएगा । परियोजना सूत्रों का कहना है कि बुधवार रात से इसमें मरम्मत का काम शुरू हो पायेगा । जिसके कारण यह यूनिट करीब 24 घंटे बाद चालू हो पाएगी ।