रायबरेली महिला अनुदेशक ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

रायबरेली महिला अनुदेशक ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम
रायबरेली महिला अनुदेशक ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जनपद में एक महिला अनुदेशक ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिवारी जनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी से नीचे उतरा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना मिल एरिया क्षेत्र के प्रगति पुरम में पीपल पार्क के पास का है। यहां पर एक किराए के मकान में दो बच्चों को लेकर महिला अनुदेशक शालिनी सिंह उम्र 34 साल पिछले 2 महीने से रही रही थी। परिवारीजनों ने बताया कि शालिनी का पति लुधियाना में कमाने के लिये गया हुआ था। शालिनी की ससुराल ग्राम कोची थाना मोहनगंज जिला अमेठी में थी। मूल रूप से टिकरवल गाँव ब्लाक अमावा थाना मिल एरिया निवासी शालिनी जनपद रायबरेली के उफरामऊ के प्राथमिक स्कूल में अनुदेशक के पद पर तैनात थी। जिसकी आज संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर मरने की खबर आई। मौके पर परिवार के लोगों के साथ स्टाफ भी आ गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर थाना मिल एरिया पुलिस पहुंची और महिला के शव को मकान की सीढ़ियों के रेलिंग से नीचे उतारा। जिसके बाद शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। इस मामले में मृतक महिला के जीजा रवि सिंह निवासी प्रगति पुरम ने बताया उन्हें जब सूचना मिली की उनकी साली शालिनी ने फांसी लगा ली है तो वह परिवार के सदस्यों को लेकर प्रगति पुरम के पीपल पार्क के मकान में पहुंचे। उन्होंने बताया की सीढ़ियों पर बनी रेलिंग से खुद फांसी लगा लेना संभव नहीं है इसलिए इस घटना की जांच होनी चाहिए।