रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जली युवती,ये वजह आई सामने

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जली युवती,ये वजह आई सामने

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-छिपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव की रहने वाली विभा सिंह (21) की संदिग्ध हालात में जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बारे में परिजन कुछ नहीं बोल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि फोन से किसी से बात करने पर परिजनों ने नाराजगी जताई थी।

इससे झुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।

गांव निवासी विभा सिंह पुत्री समर सिंह छतौना मरियानी स्थिति एक इंटर काॅलेज से बीते सत्र में इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद से वह घर में ही रहती थी। शनिवार रात कमरे में सो रही थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनके शरीर में आग लग गई। बचाने की गुहार लगाई तो घर वालों ने पहुंचकर आग बुझाई। तब तक विभा गंभीर रूप से झुलस गई थी।

पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने विभा को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया था। परिजनों ने युवती को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार दोपहर उनकी मौत हो गई। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी सजंय कुमार ने बताया कि युवती के खुदकुशी किए जाने की बात सामने आई है। ऐसा कदम युवती ने क्यों उठाया, इस बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।