रायबरेली-आनंद डेरी पर इनकम टैक्स का छापा, चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

रायबरेली-आनंद डेरी पर इनकम टैक्स का छापा, चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

-:विज्ञापन:-



रायबरेली। जनपद के लालगंज कस्बे में स्थित आनंद डेयरी पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। इस कार्यवाही से पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया है। मामला रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दिल्ली और हरियाणा से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की सात सदस्यीय टीम ने आनंद डेयरी पर छापा मारा। लालगंज स्थित आनंद डेयरी कई नामी डेयरी कंपनियों के लिए दूध कलेक्शन का काम करती है और यहां से एकत्र किया गया दूध कई जनपदों में सप्लाई किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान डेयरी प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करा लिये और किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। कई घंटों से डेयरी परिसर के अंदर गहन पूछताछ जारी है। इस दौरान कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और अन्य अहम दस्तावेजों को कब्जे में लिए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो इनकम टैक्स विभाग का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है और न ही आनंद डेयरी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्यवाही से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।