रायबरेली-ब्लॉक के अधिकारियों की अनदेखी से गंदगी के बीच जी रहे है लोग,बीमारी का फैल रहा खतरा

रायबरेली-ब्लॉक के अधिकारियों की अनदेखी से गंदगी के बीच जी रहे है लोग,बीमारी का फैल रहा खतरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी, अधिकारी बेखबर बरारा रेलवे स्टेशन के पास सड़क खराब


रायबरेली के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र स्थित बरारा बुजुर्ग ग्राम सभा में बरारा रेलवे स्टेशन के पास की सड़क खस्ताहाल है। यहां से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रेलवे स्टेशन पर एक अंडरपास बना हुआ है, लेकिन कई ग्रामीण और राहगीर ऊपर से बने रास्ते का उपयोग करते हैं। ठेके के सामने यह रास्ता पूरी तरह से खराब हो चुका है, जिसमें पानी भरा रहता है और कचरा फैला हुआ है।स्थानीय निवासी देव यादव, बउवा यादव, हिमांशु यादव, बबलू एडवोकेट और पीनने अली सहित अन्य राहगीरों ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि यह रास्ता काफी समय से खराब पड़ा है और इस पर ध्यान नहीं दिया गया है।इस संबंध में विकासखंड अधिकारी अशोक सचान से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। राहगीरों का कहना है कि यह समस्या आए दिन बनी रहती है।