रायबरेली-काट डाला प्राइवेट पार्ट , अचेत अवस्था में मिला युवक , जाने क्या है पूरा मामला,,,,

रायबरेली-काट डाला प्राइवेट पार्ट , अचेत अवस्था में मिला युवक , जाने क्या है पूरा मामला,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार - रायबरेली - संदिग्ध अवस्था में एक युवक अचेत अवस्था में पुलिस को रेलवे कालोनी के पास पर मिला है , उसका प्राइवेट पार्ट किसी धारदार हथियार से कटा हुआ है । उसको गंभीर अवस्था में लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है ।
       मामला गुरुवार देर रात का है । घायल युवक रत्नेश कुमार (27 वर्ष ) पुत्र राजकुमार रायबरेली शहर के मधुबन रेलवे क्रॉसिंग के पास नया पुरवा का निवासी बताया जाता है । यह युवक गुरुवार की रात ऊंचाहार रेलवे कालोनी के पास घायल अवस्था में अचेत पड़ा हुआ था । कालोनी के लोगों ने इसे देखा तो रेलवे पुलिस बल को सूचना दी । सूचना पर पहुंची आर पी एफ ने इसे सीएचसी में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में कई घाव है , जिसे किसी धारदार हथियार से काटा गया है । सीएचसी में युवक का प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल से भी युवक की गंभीर दशा को देखते हुए रात में ही लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है । पुलिस का कहना है कि युवक नशेडी है , जहां वो पड़ा था वहां पर नशे के कुछ अवशेष भी मिले है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि युवक के बारे में सूचना मिली थी , रात में ही पुलिस बल को अस्पताल भेजा गया था , किंतु तब तक उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा चुका था ।