रायबरेली- एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस नें किया गिरफ्तार

रायबरेली- एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस नें किया  गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-





 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- दलित नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को संदिग्ध चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश  शुरू कर दी। 
मंगलवार को संदिग्ध चेकिंग के दौरान मुखबिर की सुचना पर उपनिरीक्षक अभिज्ञान प्रताव सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने कोतवाली क्षेत्र के सलोन–ऊंचाहार मार्ग साथी मनीरामपुर पुल के पास से मुकदमे वांछित अरमान निवासी बैसन का नंदौरा को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध पॉक्सो व हरिजन एक्ट समेत बहला फुसलाकर भगा ले जाने मुकदमा दर्ज था। जिसमें वह वांछित चल रहा था। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।