रायबरेली-शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का करें सहयोग - एडीएम

रायबरेली-शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का करें सहयोग - एडीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
 
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने जनसामान्य से संवाद करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की

रायबरेली-जनपद रायबरेली में दशहरा व आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहादृपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने परसेदपुर, तहसील सलोन रूट मार्च किया गया, निरीक्षण में दशहरा मेला स्थल,प्रमुख सार्वजनिक स्थलों धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। 
          भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने जनसामान्य से संवाद करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की तथा सभी से अपेक्षा की गई कि हम सब मिलकर त्योहारों के महत्व को बनाए रखेंगे और या सुनिश्चित करेंगे कि सभी नागरिक बिना किसी डर या बाधा के अपने त्योहारों का आनंद ले सके। इस अवसर पर मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं का मार्गदर्शन व पंपलेट वितरण का कार्य भी किया गया।