राज्य मंत्री ने राज्य स्तरीय गोष्ठी एवं बीज वितरण कार्यक्रम में की शिरकत

राज्य मंत्री ने राज्य स्तरीय गोष्ठी एवं बीज वितरण कार्यक्रम में की शिरकत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात) दिनेश प्रताप सिंह ने बछरावां नगर पंचायत कार्यालय में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय गोष्ठी एवं बीज वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में मशरूम की खेती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये, एवं उनकी सराहना भी की। साथ ही उनके द्वारा विभिन्न फसलों के लिए उच्च गुणवत्ता बीजों का वितरण भी किया गया और किसानों को मधुमक्खी छत्ता एवं बी कालोनी प्रदान कर शहद उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिससे फसल परागण बढ़ेगा और उत्पादकता में वृद्धि होगी तथा किसानों की अतिरिक्त आय का नया स्रोत बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रायबरेली जनपद में 972.15 लाख की लागत से शहर में उत्कृष्ट केंद्र निर्मित किया जा रहा है, जो कृषकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसकी स्थापना से जनपद में जहां शहद उत्पादन में वृद्धि होगी वही जनपद के किसान आसानी से प्रशिक्षण प्राप्त कर मौन पालन के क्षेत्र में अग्रणी होंगे और उनकी आय में निरंतर वृद्धि होती रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन के परपरागण अन्य औद्योनिक फसलों के लिए बेहतर हितकर होगी। इसी कड़ी में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस अवसर पर डॉक्टर शासनी निदेशक एन०बी०आर०आई०, संयुक्त निदेशक उद्यान सर्वेश कुमार, नगर पंचायत बछरावां के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, उपनिदेशक उद्यान डी०के० वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, निमित, विनय वर्मा सहित कार्यक्रम में सम्मानित किए गए उपस्थित किसान एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।