रायबरेली में सो रहा था परिवार, तभी ऊपर गिरी दीवार; 14 माह के बच्चे की मौत

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-बरसात से कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार एक परिवार के लिए काल बन गई। हादसे में 14 माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सोते हुए अचानक गिरी दीवार
पनाह नगर मजरे धरई गांव निवासी सर्वेश कुमार, पत्नी रसीदुन निशा, बेटी लाडो, बेटे ऋषभ और वृद्ध मां कृपाल के साथ शुक्रवार की रात घर में सो रहे थे। देर रात अचानक घर की कच्ची दीवार गिरने से पांचों लोग मलबे में दब गए।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को मलबे से निकलकर सीएचसी सलोन भेजा गया, जहां ईएमओ चिकित्सक डा. सतेंद्र त्रिपाठी ने मासूम ऋषभ को मृत घोषित कर दिया और सर्वेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।
हादसे में एक बच्चे की हुई मौत
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम चंद्र प्रकाश का कहना है कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को संभव मदद दिलाई जाएगी


